BIG REPORT : युवक का आधा सिर मुंडवाने पर कार्रवाई, 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज; मंडी में चोरी के शक में आधी मूंछ भी काटी थी, पढे़ बद्रीलाल गुर्जर की खबर

वौइस् ऑफ़ मप्र

नीमच। जिले की मनासा कृषि उपज मंडी में कल दिनांक 06.06.2024 को पिडीत मांगीलाल पिता केसरीमल धाकड नि० बरखेडा चोकी कंजार्डा द्वारा मनासा कृषी मण्डी में व्यापारी कैलाश झंवर की रायडा उपज एक कटटा चुराने की शंका पर पकडा था जिस पर से अन्य व्यापारी विपीन बीरला एवं लोकेश पामेचा द्वारा उसको पकडकर घनश्याम नाई के पास ले जाकर सार्वजनिक तोर पर उसके बाल व मुछ बेतरतीब रूप से मुंडवाने एवं उसका विडीयो बनवाने पिडीत का सार्वजनिक तोर पर मान मर्यादा का अपमान करने की नीयत से विडीयो को लाला भाटी नि० जालीनेर के द्वारा शोसल मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया उक्त निंदनीय कार्य करने में अन्य सभी विपीन पिता श्रवण बिरला, भरत पिता बाबुलाल धनगर नि० नलखेडा, श्यामलाल धोबी नि० मनासा, दिपक ब्राहमण नि० अचलपुरा, मनोज नाई नि० नलखेडा, लालसिंह पिता रामसिंह बावरी नि० जालीनेर, घनश्याम नाई नि० नलखेडा, कैलाश झंवर, लोकेश पामेचा के द्वारा एकराय होकर पिडीत को सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया उक्त घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अंकित जायसवाल द्वारा तत्काल संज्ञान लिया जाकर एसडीओपी महोदय मनासा व थाना प्रभारी मनासा को तत्काल वेधानिक कार्यवाही करने एवं आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा द्वारा उपनिरीक्षक निलेश सोलंकी उनि० तेजसिंह सिसोदिया एवं टीम द्वारा तत्काल सभी आरोपीयों के विरूध्द प्रकरण पंजिबध्द कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है।

जिन्है न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपीयो के नाम-

01. विपीन पिता श्रवण बिरला उम्र 40 साल नि० भाटखेडी

02. भरत उर्फ भारत पिता बाबुलाल धनगर उम्र 27 साल नि० नलखेडा,

03. श्यामलाल पिता भंवरलाल धोबी उम्र 52 साल नि० सत्यम विहार कालोनी मनासा.

04. दिपक पिता कारूलाल व्यास उम्र 25 साल नि० अचलपुरा, . मनोज पिता गोपाल नाई उम्र 34 साल नि० नलखेडा,

05 06. लालसिंह पिता रामसिंह बावरी उम्र 34 साल नि० जालीनेर,

07. घनश्याम पिता घीसालाल नाई उम्र 50 साल नि० नलखेडा,

08. कैलाश पिता राधेश्याम झंवर उम्र 58 साल नि० राम मोहल्ला मनासा,

09. लोकेश पिता अरूज पामेचा उम्र 40 साल नि० गणेशपुरा गली मनासा

जप्ती का विवरण-
01. एक विवो कंपनी का मोबाईल फोन 02. एक ट्रीमर मशीन बाल काटने की

सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० निलेश
सोलंकी, उनि० तेजसिंह सिसोदिया, उनि० भोपालसिंह, सउनि० रमेश मोरी, प्रआर गुडुलाल गुर्जर, आर अनिल धाकड, आर धर्मेन्द्र सिंह, आर दिपक सेन, आर पंकज राठोर, आर रघुविरसिंह, आर कमल गुर्जर, सेनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा।

संबंधित खबरे