NEWS : सूरजकुंड वाले स्वामी अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज 30 को श्री काल भैरव मंदिर, बोजुंदा चितौड़गढ़ आएंगे, श्री कालभैरव मंदिर पर अभिनंदन 2025 आयोजन 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

चित्तौड़गढ़। बोजुन्दा पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप स्थित श्री कालभैरव (श्री काला जी बावजी) देव स्थल पर कैलेंडर वर्ष की विदाई और स्वागत में सनातन संस्कृति से ओतप्रोत संगीतमय नानी बाई का मायरा और भव्य भजन संध्या के आयोजन 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित होंगे। इस अभिनंदन 2025 आयोजन में आशीर्वाद प्रदान करने सूरजकुंड वाले संत अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज 30 दिसम्बर शुभारंभ वेला में आएंगे। जबकि मेवाड़ के प्रख्यात शंकर लक्खा एण्ड पार्टी द्वारा संगीत मय नानी बाई का मायरा और भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए पुजारी बाबूलाल जटिया सतखंडा ने बताया कि बोजुंदा पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप स्थित श्री काल भैरव मंदिर पर आयोजन के तहत 30 दिसंबर को दोपहर एक बजे से नानी बाई का मायरा का शुभारंभ होगा, जो 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रतिदिन दोपहर एक बजे से सायंकाल चार बजे तक किया जाएगा। आयोजन का शुभारंभ सूरजकुंड वाले संत अवधेश चौतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज के सानिध्य में होगा। 
जबकि नव वर्ष के अभिनंदन स्वरूप 31 दिसंबर की रात्रि मंदिर पर विशाल रात्रि जागरण भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। समापन 1 जनवरी 2025 को दोपहर एक बजे नानी बाई का मायरा कथा के पश्चात विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में होगा। श्रद्धालुओं के प्रतिनिधिमंडल ने आयोजन में आशीर्वाद प्रदान करने के लिए सूरजकुंड वाले स्वामी अवधेश चौतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज से भेंट की, उन्होंने 30 दिसंबर को आने की स्वीकृति प्रदान की है। प्रतिनिधि मंडल में पुजारी बाबूलाल जटिया, वरिष्ठ पत्रकार भगवान लाल तिवारी सांवलिया जी, मनोहर अग्रवाल, संजय खाबिया, गोपाल चतुर्वेदी व एडवोकेट कमलेश पारीक आदि शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि थर्टी फर्स्ट व कैलेंडर नव वर्ष पर होने वाले पाश्चात्य , फूहड़ आयोजन व पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण को रोकने और सनातन संस्कृति के पवित्र संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भक्ति भाव की रसधारा बहेगी। श्री काल भैरव मंदिर पर तीन दिवसीय आयोजन की तैयारी की जा रही है, आयोजन में आसपास सहित सुदुरस्थ क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।

संबंधित खबरे