BIG NEWS : नीमच जिले की नयागांव पुलिस और मुखबिर की पुख्ता सूचना, जब गुठलई तिराहा पर की नाकाबंदी तो पहुंचा बिना नंबर का टेम्पो, जैसे ही अधिकारियों ने रोककर ली तलाशी तो उड़ गए होश, लालपुरा का शांतिलाल चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर
नीमच। जिले की नयागांव थाना जावद पुलिस ने टाटा कम्पनी के टेम्पो में आरसीसी की सेंटिंग के सामान के नीचे छुपाकर परिवहन किया जा रहा 03 क्विंटल 24 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पकड़ा है। साथ ही मौके से आरोपी चालक को भी पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
मुख्यमंत्री के अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष नशाविरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक, जिला नीमच अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागॉव मंगलसिंह राठौड़ की टीम के द्वारा कुल 03 क्विंटल 24 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व एक टाटा कम्पनी का सफेद रंग का बिना नम्बर वाला टेम्पो सहित आरोपी चालक को पकडने में सफलता प्राप्त की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17.02.2025 की सुबह में विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु ग्राम तुम्बा से ग्राम गुठलई रोड गुठलई तिराहा पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक टाटा कम्पनी का सफेद रंग का बिना नम्बर वाला टेम्पो में आरसीसी के सेंटिंग के सामान के नीचे 18 काले रंग के कट्टो व 01 सफेद रंग के कट्टे में भरा कुल 03 क्विंटल 24 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर टेम्पो चालक जिसने अपना नाम शांतिलाल पिता माधवलाल उम्र 30 वर्ष जाति अहीर निवासी लालपुरा तहसील थाना राशमी जिला चित्तौडगढ राजस्थान बताया को मौके से गिरफतार किया। गिरफतारशुदा आरोपी शांतिलाल अहीर के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है ।प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागांव का सराहनीय योगदान रहा।