KHABAR : गऊ सेवा दल की टीम ने घायल ऊंट को किया नीमच से राजस्थान रैफर, मनासा तहसील के कुकड़ेश्वर के पास से किया था रेस्क्यू, पढ़े खबर
नीमच। गऊ सेवा दल टीम ने घायल ऊंट को नीमच से राजस्थान रेफर किया है। पिछले दिनों मनासा तहसील के कुकड़ेश्वर के पास गाँव से एक घायल ऊंट का रेस्क्यू किया था। नीमच के गौ सेवकों ने जिसकी सेवा वह उपचार पूराना चमड़ा कारखाना मे संचलित उपचार शाला पर चल रहा था।
ऊंट की स्थिति गम्भीर होने के कारण गौ सेवको ने अलग-अलग जिलों मे संपर्क किया तो मंदसौर जिले के गौ सेवक ओम बड़ोदिया से राजस्थान के सिरोही में स्थित महावीर कैमल सेंचुरी पालदी के संचालक सुरेंद्र भंडारी के संपर्क नम्बर मिले और उनसे संपर्क किया, जिसके बाद उन्होंने अपनी परमिशन दी गौ सेवक मितेश अहीर ने जनसहयोग के मध्यम से एक पिकअप किराये से की और ऊंट को नपा की जेसीबी की मदद से पिकअप मे चढ़ाया गऊ सेवा दल के सदस्य निकल पड़े ऊंट को लेकर जहां उचित उपचार हो सके। इस सेवा कार्य में पार्थ जोशी पंकज सैनी, सद्दाम हुसैन, बंटी अहीर, दुर्गा शंकर धनगर, दीपू ग्वाला का सराहनीय योगदान रहा।