KHABAR : ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी द्वारा दो दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का संपन्न हुआ, वीर दहिया एवं अर्शिया अर्शी ने अपनी गायन कला से सभी को रोमांचित किया, पढ़े खबर
नीमच। प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी के बैनर पर दो दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन ष्उमंगष् जिसकी थीम अतुल्य भारत थी बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ आज के कार्यक्रम के सम्माननीय मुख्य अतिथि महोदय डॉ. प्रशांत मिश्रा प्राचार्य स्वामी विवेकानंद कॉलेज नीमच तथा डॉ.एन के डबकरा प्राचार्य सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय तथा राष्ट्रीय कवि कुलदीप रंगीला विवेक शर्मा थे।
कार्यक्रम में ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी की चांसलर डॉ.माधुरी चौरसिया ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर डॉ.गरिमा चौरसिया वाइस चांसलर डॉ.प्रशांत शर्मा तथा डॉ. सुरेंद्र शक्तावत प्राचार्य बालकवि बैरागी महाविद्यालय एवं ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी के रजिस्टार हेमंत प्रजापति उपस्थित थे सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के समस्त प्राचार्य द्वारा किया गया इसके पश्चात स्वागत उद्बोधन सर्वप्रथम ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर गरिमा चौरसिया ने दिया अपने उद्बोधन में उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके अनुभवों को बच्चों के साथ साझा कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्था परिचय डॉ सुरेंद्र शक्तावत प्राचार्य बालकवि बैरागी महाविद्यालय ने दिया उन्होंने कहा कि महाविद्यालय दिन प्रतिदिन अपनी सफलता केपद पर अग्रसर है और विश्वविद्यालय बनने के बाद अब हम सब की जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई है। अतिथि उद्बोधन में सर्वप्रथम डॉ.प्रशांत मिश्रा ने नई शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए युवाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ पढ़ाई की प्रति सजग और सचेत रहने का आह्वान किया और एक बेहतर कैरियर निर्माण की योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला जबकि डॉ. एन के डबकरा ने कहा की वर्तमान युग में यदि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है तो उन्हें समस्त प्रकार के गुण होना अनिवार्य है जैसे चाहे व साहित्य हो सांस्कृतिक हो या फिर शैक्षणिक तीनों क्षेत्र में जब विद्यार्थी परिपूर्ण होते हैं तो सफलता खुद व खुद कदम चूमती है कार्यक्रम का सफलतम संचालन प्रोफेसर पंकज तिवारी एवं प्रोफेसर किशन पुरोहित ने किया जबकि आभार प्रदर्शन यूनिवर्सिटी के रजिस्टार हेमंत प्रजापति ने किया कार्यक्रम में आज भी एक से बढ़कर एक समूह नृत्य की प्रस्तुतियां अलग-अलग सांस्कृतिक परंपराओं की की गई साथ ही वीर दहिया एवं अर्शिय अर्शी ने अपनी मधुर वाणी का जादू जब मंच पर बिखेरा तो सभी श्रोता में मस्ती से झूम उठे और रोमांचित हो गए कवि कुलदीप रंगीला ने अपने हास्य रचनाओं से सभी चेहरे पर मुस्कान आ गई वहीं दूसरी तरफ कवि विवेक शर्मा ने पुलवामा पर देशभक्ति की जो रचना प्रस्तुत की उसे सभी श्रोताओं द्वारा बेहद सराह गया आज के कार्यक्रम में निर्णय की भूमिका डॉक्टर श्रद्धा आर्य ,रिंकू राठौर एवं रजिया अहमद,पंकज धींग,रितु धानुक ने की।
दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में ज्ञानोदयमहा विद्यालय के समस्त स्टाफ की भूमिका सराहनी रही एवं बच्चों द्वारा भी बेहतरीन प्रस्तुत किया प्रस्तुत कर समापन किया गया नगर के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर समस्त विद्यार्थियों की बेहद सराहनाह की और उनके प्रदर्शन की प्रशंसा की । सिमरन केशव,माधव मुस्कान,थवानी प्राची और मेघना ने शानदार एंकरिंग प्रस्तुत की। दो दिवसीय उमंग उत्सव में प्रथम दिवस कल्चरल वॉक की थीम महाकुंभ एवं द्वितीय दिवस की बॉलीवुड थीम पर विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से कल्चरल वाँक का प्रदर्शन किया। उक्त जानकारी प्रो अनूप सिंह चौधरी ने दी।