BIG NEWS : खत्म हुआ एमपी बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार, इस तारीख को जारी होगा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम, पढे़ खबर
नीमच। एमपी बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की तैयारी में है. एमपी बोर्ड का रिजल्ट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी होगा।
एमपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार कुल 16 लाख 60 हजार 252 छात्र शामिल हुए। जिसमें कक्षा 10वीं में 9 लाख 53 हजार 777 और कक्षा 12वीं में 7 लाख 6 हजार 475 छात्रों ने परीक्षा दिया है. पिछले साल एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 64.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं एमपी बोर्ड 10वीं में 58.10 फीसदी पास हुए थे।
कब तक आएगा एमपी बोर्ड रिजल्ट
एमपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम लगभग पूरा हो गया है, अब रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। ऐसे में संभावना है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लेकर मई के पहले हफ्ते के बीच बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. हालांकि अधिकारिक घोषणा अभीतक नहीं हुई है।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर क्लिक चेक कर सकते हैं. इसके अलावा mpbse.mponline.gov.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर अपना परीक्षा परिणाम पा सकते हैं।
बता दें कि इस साल एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक किया गया, जबकि 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थी।