KHABAR : लव जिहाद रोकने के लिए स्कूल-कॉलेज पहुंची पुलिस, उज्जैन में छात्राओं को किया अलर्ट, 7 दिन तक चलेगा जागरूकता अभियान, पढे़ खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

उज्जैन। बिछड़ोद सहित प्रदेश के अन्य शहरों में हुई लव जिहाद की घटना के बाद उज्जैन पुलिस ने लड़कियों को अलर्ट करने का अभियान शुरू किया है। जिसमें पुलिस की महिला अधिकारी स्कूल कॉलेज ट्रेनिंग सेंटर में जाकर युवतियों को सावधानियां बता रही है।


उज्जैन के घट्टिया तहसील के ग्राम बिछड़ोद में सोमवार को 4 हिंदू लड़कियों के साथ लव जिहाद की घटना सामने आने के बाद तनाव की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी के घर पथराव कर आग लगा दी थी।


समझा रहे लव जिहाद से बचने के तरीके
भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसलिए एसपी प्रदीप शर्मा ने छात्राओं को अलर्ट करने के लिए 7 दिन के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। पुलिस अधिकारी स्कूल कॉलेजों ट्रेनिंग सेंटर कोचिंग संस्था में जाकर छात्राओं को लव जिहाद से बचने के तरीके से समझा रहे हैं।


मुहिम गुरुवार और शुक्रवार को देवास गेट थाना प्रभारी अनिल पाराशर शासकीय कालिदास महाविद्यालय पहुंची और छात्राओं को समझाइश दी।


एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया-
बिछड़ोद में चार लड़कियों के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने की घटना सामने आने के बाद ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ने इसलिए जिले में सात दिवसीय जागरूकता अभियान शुरू किया है। साथ ही इस तरह कृत्य की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रख संबंधित को 10 हजार इनाम भी दिया जाएगा।

संबंधित खबरे