KHABAR : नालसा एवं सालसा की योजनाओं पर जागरूकता शिविर का आयोजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर अखिलेश जोशी ने दी जानकारी, पढ़े खबर
खरगोन। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर अखिलेश जोशी की अध्यक्षता में 14 जून को जिला न्यायालय मण्डलेश्वर के सभाकक्ष में महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों के लिए नालसा एवं सालसा की योजनाओं पर जागरूकता शिविर आयोजित किया।
जागरूकता कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर अखिलेश जोशी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें समानता का हक दिलाने के लिए कई कानून बने है। महिला बच्चों और वृद्ध परिजनों को संरक्षण देने के लिए कानून हैं अगर कोई पुरुष अपनी पत्नी बच्चों और माता पिता का सही तरीके से भरन पोषण नहीं करता उचित देखभाल नहीं करता है तो वे भी भरण पोषण की मांग कर सकते है। किसी परिवार के विवाद के बाद यदि महिला का बच्चा पति के पास है तो वह बच्चे को अपने संरक्षण में लेने के लिए भी दावा कर सकती है।
तृतीय जिला न्यायाधीश रवि झारोला ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से भी आप अपने विवाद का सर्वमान्य हल निकलवा सकते है। इस के मध्यस्थ आपके प्रकरण को समझकर विवाद का मुख्य कारण पता कर उस पर दोनों पक्षों को राजीनामे के लिए तैयार करता है। मध्यस्थता से विवाद सुलझने से आपसी बैर खत्म हो जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव वरिष्ठ खंड न्यायाधीश प्रीति जैन ने कहा कि महिलाओं के पॉक्सों से संबंधित मामलों के प्रतिकर भी प्रदान किया जाता है। महिलाओं से संबंधित मामलों के महिलाओं की पहचान गोपनीय रखी जाती हैं।
जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कोई व्यक्ति कैसे सहायता प्राप्त कर सकता है इसकी जानकारी प्रदान की तथा नालसा की जागृति योजना, 2025, डान योजना, संवाद अभियान एवं साथी योजना के अंतर्गत बेसहारा और निराश्रित बच्चों जिनके आधार कार्ड नहीं बने है, ऐसे बच्चों को चिन्हित करने का कार्य जिला प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है।
इस अवसर पर असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस अधिवक्ता निशा कौशल चौतन्य वाइस संस्था से इंदिरा वर्मा प्रीति जैन महालक्ष्मी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष जया वर्मा मां नर्मदा समूह की सुधा केवट आंगनवाडी केंद्र की कविता यादव दुर्गा ठाकुर पी एल वी सुनीता भालसे, नेहा बाथवे हिमांशी कुशवाह प्रियंका वर्मा राजेश पवार दुर्गेश राजदीप जोजू मुरियाडन नवीन कुमार सहित महिलाएं और अधिवक्ता उपस्थित रहे।