BIG NEWS : मंदसौर जिले का पिपलिया मंडी और खाकी की घेराबंदी, जब पहुंचा राजस्थान पासिंग कंटेनर तो खाकी को देख उठाया ये कदम, फिर जैसे ही अधिकारियों ने घेराबंदी कर ली तलाशी तो उड़ गए होश, जानिये ऐसा क्या छुपाकर ले जा रहे थे तस्कर, पढ़े रवि पोरवाल की खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

मंदसौर। पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध गौ तस्कर को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में ही पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस वाहन नजर आ रहा है, लेकिन मौके पर पुलिसकर्मी नहीं दिख रहे।

जानकारी के अनुसार, पुलिस थाने के सामने लगाए गए चेकिंग पॉइंट से एक कंटेनर क्रमांक आरजे 11 जीसी 1516 से भाग निकला। ग्रामीणों की मदद से उसे बालागुड़ा मार्ग पर रोका गया। कंटेनर में 50 से अधिक बैल भरे पाए गए।

कंटेनर में सवार तीन में से दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि एक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द किया। इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई, जिसका वीडियो अब चर्चा में है। फिलहाल पुलिस ने कंटेनर को थाने पहुंचाकर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। बाद में पुलिस ने मौके से फरार दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

संबंधित खबरे