BIG NEWS : मंदसौर जिले की गरोठ थाना पुलिस और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, जब मुखबिर ने दी पुख्ता सूचना तो एक्शन में आए अधिकारी, फिर जैसे ही घेराबंदी कर ली तलाशी, माजरा देख उड़ गए होश, जानिये ऐसा क्या छुपाकर ले जा रहे थे आरोपी, पढ़े कमलेश प्रजापति की खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

गरोठ। थाना गरोठ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडी और डोडाचूरा का परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 80 ग्राम एमडी और 2 किलो डोडाचूरा जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी रघुराज (18), निवासी महुड़िया, थाना बड़ौद, जिला आगर मालवा है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद, एएसपी हेमलता कुरील एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव के निर्देशन में की गई।
20 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक लाल रंग की बिना नंबर की बाइक से मादक पदार्थ लेकर राजस्थान से गरोठ की ओर आ रहे हैं। सूचना पर नाकाबंदी कर पुलिस ने एक युवक को बैग सहित पकड़ लिया, जिसमें से एमडी और डोडाचूरा बरामद हुआ।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी हरीश मालवीय, सउनि बलवानसिंह देवड़ा, शैलेन्द्रसिंह, वकील दायमा, बलराम बंजारा, शैतान कछावा व संजय बम्बोरिया का सराहनीय योगदान रहा।

संबंधित खबरे