BIG NEWS : राजस्थान की निंबाहेड़ा थाना पुलिस और तेज रफ्तार स्विफ्ट कार, जब खाकी ने नाकाबंदी के दौरान रोककर ली तलाशी तो उड़ गए होश, भारी मात्रा में ले जा रहे थे अवैध मादक पदार्थ, अब सलाखों के पीछे रहेंगे प्रकाश और पुरमाराम, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौड़गढ़। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से 19 किलो 200 ग्राम अवैध अफिम डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि की में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत शुक्रवार को एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के मार्गदर्शन में थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पु.नि. के निर्देश पर थाने के सुरेश चन्द उ.नि., एएसआई सन्तोष कुमार, कानि. जीवनलाल, अमित कुमार, धर्मचन्द, दयाराम व जगदीश द्वारा थाने के सामने नाकाबन्दी के दोरान स्विफ्ट कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो स्विफ्ट कार के अन्दर दो प्लास्टिक के भुरे रंग के कट्टो में 19 किलो 200 ग्राम अवैध अफिम डोडा चूरा मिला जिस पर उक्त अफिम डोडचूरा व स्विफ्ट कार को जब्त कर कार चालक प्रकाश पुत्र हरिराम विश्नोई उम्र 25 साल निवासी लियादरा थाना झाब जिला जालौर व उसके साथी पुनमाराम पुत्र भाखराराम विश्नोई उम्र 22 साल निवासी सरनाउ थाना सांचोर जिला जालौर को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।