BIG REPORT : कुछ ही घंटों की झमाझम बारिश ने खोली नगर पालिका के तमाम दावों की पोल, डाक बंगला चौराहा और फव्वारा चौक क्षेत्र की दुकानों व घरों में घुसा पानी, बच्चों ने जमकर की मस्ती, पढ़े खबर
नीमच। शहर में शनिवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई तेज बारिश ने कुछ ही घंटों में सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया। मूसलाधार बारिश के चलते डाक बंगला चौराहा, फव्वारा चौक, स्टेशन रोड और मनासा मार्ग पर भारी जलभराव हो गया। कई दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। डाक बंगला चौराहा पूरी तरह जलमग्न हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई और कई टू-व्हीलर बीच रास्ते में बंद हो गए। स्कूल जा रहे छात्र भी घुटनों तक भरे पानी में फंसे नजर आए।
फव्वारा चौक की स्थिति भी बेहद खराब रही। यहां का नाला संकरा होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर फैल गया और आसपास की दुकानों में भर गया। दुकानदार बाल्टियों और मोटर पंप की मदद से पानी निकालते रहे। वहीं, कई गलियों और चौराहों पर जलभराव के बीच बच्चे बारिश का आनंद लेते दिखाई दिए, लेकिन आमजन के लिए यह मस्ती परेशानी का सबब बन गई। नगर पालिका द्वारा पूर्व में नालों के चौड़ीकरण का निरीक्षण व प्रस्ताव तैयार किया गया था, परंतु कार्य अब तक धरातल पर नहीं उतर सका। नतीजतन हर साल की तरह इस बार भी शहरवासियों को बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
जिले में अब तक औसतन 18 इंच बारिश
नीमच जिले में 26 जुलाई तक औसतन 18 इंच वर्षा दर्ज की गई है। सिंगोली ब्लॉक- 22 इंच, मनासा- 13 इंच, जावद- 16 इंच, नीमच ब्लॉक- 17 इंच बारिश हुई। पिछले वर्ष इसी अवधि तक जिले में औसतन 14 इंच वर्षा हुई थी।