BIG NEWS : नीमच जिले का ग्राम सरवानिया और अज्ञात बदमाश, जब काल भैरव मंदिर को बनाया निशाना तो उड़े ग्रामीणों के होश, फिर कप्तान के निर्देश पर एक्शन में आए अधिकारी तो हुआ खुलासा, तीन आरोपी चढ़े हत्थे, पढ़े दिनेश वीरवाल की खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

सरवानिया। ग्राम सरवानिया स्थित काल भैरव मंदिर एवं खेड़ापति मंदिर में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी गए माल को भी बरामद कर लिया गया है। सरवानिया के फरियादियों द्वारा की गई शिकायतों पर थाना जावद में अलग-अलग अपराध क्रमांक 383/2025 एवं 384/2025 दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे।

इस निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा द्वारा चौकी सरवानिया की टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

पूछताछ और मुखबिरी से मिली सफलता- 
टीम ने आसपास के क्षेत्रों में गहन पूछताछ की, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई। गहन जांच के बाद मंदिर चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी का सामान बरामद किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी-
- सुनील पिता रमेश भील, उम्र 20 वर्ष, निवासी मड़ावदा
- कैलाश पिता लक्ष्मण भील, उम्र 30 वर्ष, निवासी मड़ावदा
- पंकज उर्फ इंदरसिंह पिता शांतिलाल बंजारा, उम्र 28 वर्ष, निवासी मड़ावदा

जप्त सामग्री-
एक तांबे का लोटा
नगद राशि 7000
एक दान पात्र
चोरी में प्रयुक्त लोहे की सब्बल

सराहनीय योगदान-
इस सफलता में निरीक्षक जितेंद्र वर्मा थाना प्रभारी जावद, चौकी सरवानिया पुलिस टीम तथा साइबर सेल नीमच का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की और कहा कि इस तरह के अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

संबंधित खबरे