KHABAR : चौथी बार निकलेगी शाही सवारी, 4 अगस्त को पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे बाबा महाकाल, तैयारियां पूरी, पढ़े दिनेश वीरवाल की खबर
सरवानिया महाराज। सावन मास के अंतिम सोमवार, 4 अगस्त 2025 को बाबा महाकाल की चतुर्थ शाही सवारी नगर में भव्य रूप से निकलेगी। बाबा पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण करते हुए प्रजा का हालचाल जानेंगे और अंत में श्मशान घाट स्थित शिव मरघट के भोलेनाथ से मिलने पहुंचेंगे। इस विशेष अवसर पर शिवभक्तों का विशाल जनसमूह उमड़ेगा।
आयोजन की रूपरेखा-
इस धार्मिक आयोजन का आयोजन श्री महाकाल मित्र मंडल द्वारा किया जा रहा है। मंडल के विक्रम धनगर, अर्जुन पाटीदार, केशव बैरागी, अनुकूल पाटीदार, मनोज मकवाना, मनोज पाटीदार सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि यात्रा दोपहर 3 बजे नगर के प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ होगी।
पालकी यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों कृ हरिया भैरव चौक, बस स्टैंड, नीमच-सिंगोली रोड, दरवाजा, सदर बाजार, माली समाज मंदिर से होती हुई श्री काल भैरव मुक्ति धाम (धामनिया लासूर चौराहा) पहुंचेगी। वहां श्मशान घाट में विराजमान भोलेनाथ के स्टेच्यू पर महाआरती होगी और प्रसाद वितरण किया जाएगा।
भव्य साज-सज्जा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां-
शहर को भगवा पताकाओं, स्वागत द्वारों और बैनरों से सजाया गया है। यात्रा में आकर्षक झांकियां और भक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस बार की यात्रा विशेष रूप से विशाल और भव्य रूप में आयोजित की जा रही है, जो महाकाल भक्तों के लिए अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव लेकर आएगी।