SHOK SAMACHAR : नहीं रहे जुगलकिशोर गर्ग, परिवार में शोक की लहर, आज दोपहर में होगा उठावना, पढ़े खबर

वौइस् ऑफ़ मप्र

नीमच। मेरे एवं स्व. श्रवणकुमार गर्ग के अनुज, अशोक गर्ग के बड़े भ्राता एवं अजय, अंकित के पूज्य पिताजी, दीपक के चाचाजी, चिराग के ताऊजी, मनन, लक्ष्य, पार्थ, प्रणव के दादाजी जुगलकिशोर गर्ग (पिता स्व. गेंदालालजी गर्ग) का स्वर्गवास दिनांक 04.08.2025 को हो गया है, जिनका उठावना दिनांक 06.08.2025, बुधवार दोपहर 3 बजे चौकन्ना बालाजी के पीछे, कमल अग्रसेन भवन, नीमच पर रखा गया है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी। 

शोकाकुल छीतरमल गर्ग
एवं समस्त गर्ग परिवार सिंगोली वाला

फर्म - जुगलकिशोर गेंदालाल
सांची दुग्ध पार्लर
शिवम टेन्ट सप्लायर्स, नीमच

नोट- बैठक प्रतिदिन निज निवास मकान नंबर 18, गांधी वाटिका के पास, नीमच पर सायं 4 से 6 बजे तक रखी गई है।

संबंधित खबरे