BIG NEWS : नीमच जिले का ग्राम पिपलिया रावजी और 77 साल की महिला, जब अचानक हुई ये बड़ी अनहोनी तो पसर गया परिवार में मातम, जिला चिकित्सालय में तोड़ा दम, पढ़े खबर

वौइस् ऑफ़ मप्र

नीमच। जिले के मनासा थाना अंतर्गत गांव पिपलिया रावजी में एक 77 वर्षीय महिला की सांप के काटने से मौत हो गई। महिला का नाम कमला पति किशन नाथ है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार नाथ योगी समाज की कमला को घर पर ही 28 जुलाई को सांप ने काट खाया था। जिसका इलाज नीमच के जिला चिकित्सालय में चल रहा था। बीती मध्य रात्रि को महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। आज जिला चिकित्सालय में कमला के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

संबंधित खबरे