BIG NEWS : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य से की मुलाकात, निगम-मंडल नियुक्तियों पर कही ये बात, इधर दिग्विजय का हाथ पकड़कर मंच पर ले गए सिंधिया, पढे़ खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात पर उन्होंने बयान दिया। साथ ही निगम-मंडल में नियुक्तियों पर भी बात कही। वहीं दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह ने एक मंच साझा किया। 


निगम-मंडल में जल्द होंगी नियुक्तियां
एमपी बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा, ‘जब से मैं अध्यक्ष बना हूं लगातार पार्टी के नेताओं से सौजन्य भेंट कर रहा हूं। कुछ नेता मेरे आवास पर भी भेंट करने आ रहे हैं। उसी क्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया मुझसे मिलने के लिए यहां पहुंचे थे।’ निगम मंडल की नियुक्तियों पर उन्होंने कहा, ‘लगातार भाजपा के वरिष्ठ नेता विचार मंथन कर रहे हैं। जल्द निगम मंडल में नियुक्तियां होंगी।’


राहुल गांधी को बताया मानसिक परेशान
राहुल गांधी के वोट चोरी के बयान पर हेमंत खंडेलवाल ने कहा, ‘एक पार्टी के इतने बड़े नेता को इस तरह के निराशाजनक बयान नहीं देने चाहिए। चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के अन्य विपक्षी दल भी जीते हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि परिवार का कोई व्यक्ति यदि मानसिक तौर पर परेशान होता है तो परिवार के लोगों पर जिम्मेदारी होती है, वह उससे बातचीत करें और उसकी देखभाल करें।


दिग्विजय का हाथ पकड़कर मंच पर ले गए सिंधिया
वहीं निजी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुलाकात हुई। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिग्विजय सिंह को देखकर सिंधिया उनके पास गए। उनका हाथ पकड़ कर सिंधिया उन्हें मंच पर साथ लेकर गए। इस दौरान दोनों आपस में बात करते भी दिखे।

संबंधित खबरे