KHABAR : जिला जेल नीमच में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा रक्षाबंधन पर्व, प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई सभी तैयारियां पूर्ण, पढ़े खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

नीमच। जिला जेल नीमच में रक्षाबंधन पर्व को पारंपरिक हर्षाेल्लास और शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार मनाया जाएगा। जेल प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को प्रातः 8 बजे से बहनें अपने निरुद्ध भाइयों को राखी बाँध सकेंगी। इस अवसर पर सभी बहनों को जेल परिसर में एक थाली उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें कंकु, चावल सहित अन्य पूजन-सामग्री सुविधा स्वरूप प्रदान की जाएगी।

कोई भी बहन सुबह 8 बजे से जेल में आकर राखी बाँध सकती है। प्रत्येक बहन को 10 मिनट का समय दिया जाएगा। व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 7 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को जेल परिसर में लाने की अनुमति नहीं होगी। राखी बाँधने हेतु किसी प्रकार की पात्रता अनिवार्य नहीं रखी गई है।

इस दौरान जेल कैंटीन में मिठाई, नारियल आदि की भी विशेष व्यवस्था की गई है। सभी बहनों और आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इस हेतु जेल प्रशासन ने विशेष सतर्कता के निर्देश दिए हैं।

संबंधित खबरे