KHABAR : सीईओ जिला पंचायत ज्‍योति शर्मा ने किया तिरंगा रैली की तैयारियों के संबंध में तुकोजीराव पवार स्‍टेडियम का निरीक्षण, दिए आवश्‍यक दिशा-निर्देश, पढ़े खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

देवास। शहर में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत जिला स्तर पर 13 अगस्‍त को प्रातरू 10.00 बजे से तुकोजीराव पवार स्‍टेडियम देवास से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा सयाजी द्वार देवास पर संपन्न होगी। तिरंगा यात्रा में जनप्रतिधिगण, सामाजिक संगठन, उद्योग संगठन, व्‍यापारी संगठन, स्‍कूल, कॉलेज, खेल स्‍वास्‍थ्‍य, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं देवास शहर के नागरिक सम्मिलित होंगे। सीईओ जिला पंचायत ज्‍योति शर्मा ने तुकोजीराव पवार स्‍टेडियम देवास में पहुंच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। उन्‍होंने तिरंगा यात्रा को भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तिरंगा यात्रा के मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समन्वित रूप से कार्य करें। 

संबंधित खबरे