NEWS: रिजर्व बैंक: नहीं घटाई ब्याज दर, जीडीपी ग्रोथ घटने का अनुमान, 11.5 लाख करोड़ पुराने नोट आए
नई दिल्ली। नोटबंदी के बीच आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया। बैंक ने रिपो रेट में कोई बदलाव नहीं करते हुए इसे 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। अर्थशास्त्री नोटबंदी को देखते हुए ब्याज दर घटाने की उम्मीद कर रहे थे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आरबीआई ने नोटबंदी पर भी सवालों के जवाब दिए।
आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल ने सबसे बड़ी जानकारी ये दी कि नोटबंदी के बीच करीब 11.5 लाख करोड़ के पुराने नोट वापस बैंकिंग सिस्टम में आए हैं। उन्होंने कहा कि 2016-17 के लिए जीडीपी वृद्धि दर 7.1 फीसदी रहने का अनुमान है जो पहले 7.6 फीसदी थी।
डिप्टी गवर्नर आर बी गांधी ने कहा कि नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया। इस दौरान 4 लाख करोड़ के नए नोट छपे और पब्लिक को दिए गए। महंगाई को देखते हुए दरों में बदलाव नहीं किया गया है। 8 नवंबर से पहले बैंक और एटीएम में जो हाल था वैसा हाल कब तक हो जाएगा? इस सवाल पर गांधी ने कहा कि जनता को पैसों को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए। जनता अपने पैसों का खुलकर इस्तेमाल कर सकती है। जरूरत हुई तो पैसे निकालने की सीमा पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया था बल्कि बहुत सोच समझकर लिया गया था। इसके लिए उच्च स्तर की सीक्रेसी रखना जरूरी था।