CORONA FIGHT: जिलें में 3 कोरोना योध्दाओं ने जीती जंग, स्वस्थ होकर लौटे अपनें घर, पढें कमलेश चौहान की खबर
मंदसौर, जिलें में फिर 3 कोरोना योध्दाओं ने जंग जीती है, जी हां, यह तीनों कोरोना योध्दा शुक्रवार को अरविंदो हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर अपनें घर लौटे है, आपकों बता दें कि अब तक 83 मरीजों में 49 मरीज कोरोना की जंग जीत चुंके है