BADI KHABAR : जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तोड़े इंदौर में 80 लाख का राशन घोटाला करने वालों के मकान, पढ़े खबर
इंदौर l 80 लाख का राशन घोटाला करनेवाले माफ़िया दवे बंधुओं के मकान आज जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तोड़ दिए। राशन माफ़िया दवे बंधुओं के मोती तबेला में कलेक्ट्रेट के पीछे ४ मकान हैं। इन सभी मकानों के निर्माण में नियमों का उल्लंघन पाया गया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अभय बेडेकर इस कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं। उपायुक्त रिमूवल श्रीमती लता अग्रवाल एवं भवन अधिकारी श्री देवकीनंदन वर्मा ने बताया कि जोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 52 में श्याम दवे उर्फ बंटी दवे का सर्वे क्रमांक 258 /59 पवन नगर में 15 बाई 40 का जी प्लस 3 का मकान रिमूवल कार्रवाई की गई! तबेला में कलेक्ट्रेट के पीछे ४ मकान हैं। इन सभी मकानों के निर्माण में नियमों का उल्लंघन पाया गया है। क्या था मामला इंदौर जिले में 80 लाख का राशन घोटाला हुआ है। कलेक्टर ने बताया कि शिकायत मिली कि आरोपी भरत दवे, और प्रमोद दहीगुडे द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में या तो सामग्री नहीं दी जा रही या फिर उनका कम वितरण हो रहा है। इस पर 12 शासकीय उचित मूल्य दुकानों को चिन्हित किया गया। 12 जनवरी को इन शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर टीम ने दबिश देकर रिकार्ड एवं पीओएस मशीन जब्त की। उसी दिन टीम ने इन दुकानों में संग्रहित राशन सामग्री का भौतिक सत्यापन किया। जांच में अप्रैल 2020 से ही खाद्यान्न, शक्कर, नमक, दाल और केरोसिन की मात्रा कम या ज्यादा मिली। साथ ही कई अनियमितताएं भी पाई गईं। इस पूरे मामले में मास्टर माइंड भरत दवे पर्दे के पीछे रहकर अपने कई रिश्तेदारों और परिचितों के नाम से राशन दुकानें संचालित कर पूरा हेर-फेर कर रहा था।इंदौर में 80 लाख का राशन घोटाला करने वालों के मकान तोड़े
इंदौर में 80 लाख का राशन घोटाला करनेवाले माफ़िया दवे बंधुओं के मकान आज जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तोड़ दिए। राशन माफ़िया दवे बंधुओं के मोती तबेला में कलेक्ट्रेट के पीछे ४ मकान हैं। इन सभी मकानों के निर्माण में नियमों का उल्लंघन पाया गया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अभय बेडेकर इस कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं। उपायुक्त रिमूवल लता अग्रवाल एवं भवन अधिकारी देवकीनंदन वर्मा ने बताया कि जोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 52 में श्याम दवे उर्फ बंटी दवे का सर्वे क्रमांक 258 /59 पवन नगर में 15 बाई 40 का प्लस 3 का मकान रिमूवल कार्रवाई की गई! तबेला में कलेक्ट्रेट के पीछे ४ मकान हैं। इन सभी मकानों के निर्माण में नियमों का उल्लंघन पाया गया है। क्या था मामला इंदौर जिले में 80 लाख का राशन घोटाला हुआ है। कलेक्टर ने बताया कि शिकायत मिली कि आरोपी भरत दवे, और प्रमोद दहीगुडे द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में या तो सामग्री नहीं दी जा रही या फिर उनका कम वितरण हो रहा है। इस पर 12 शासकीय उचित मूल्य दुकानों को चिन्हित किया गया। 12 जनवरी को इन शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर टीम ने दबिश देकर रिकार्ड एवं पीओएस मशीन जब्त की। उसी दिन टीम ने इन दुकानों में संग्रहित राशन सामग्री का भौतिक सत्यापन किया। जांच में अप्रैल 2020 से ही खाद्यान्न, शक्कर, नमक, दाल और केरोसिन की मात्रा कम या ज्यादा मिली। साथ ही कई अनियमितताएं भी पाई गईं। इस पूरे मामले में मास्टर माइंड भरत दवे पर्दे के पीछे रहकर अपने कई रिश्तेदारों और परिचितों के नाम से राशन दुकानें संचालित कर पूरा हेर-फेर कर रहा था।