KHEL: गोवा में हुई विश्व स्तरीय थाई बॉकसिंग स्पर्धा में पिपलिया अंचल की छात्राओं ने जीते मेडल, पढें खबर
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गोवा में सम्पन्न हुई विश्व स्तरीय थाई बॉक्सिंग पिपलिया अंचल की चार बहिनों सहित पांच छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति देकर पदक जीतें।
इस स्पर्धा में सूडान, सउदी अरब, नेपाल, यमन आदि देश की खिलाड़ी शामिल हुई, जिन्हें भारतीय खिलाड़ियों ने लोहा मनवाया। कोच अशोक शर्मा व थाई बॉक्सिंग अध्यक्ष संदीप सैनी, कुलदीपसिंह ने बताया गोवा में सम्पन्न हुई तीन दिवसीय स्पर्धा में गांव गुड़भेली बड़ी के समरथ गुर्जर की चार पुत्रियां शामिल हुई।
इसमें वर्ल्ड थाई बॉक्सिंग स्पर्धा में रोशनी गुर्जर ने 56 केजी भार वर्ग में गोल्ड मेडल, सलोनी गुर्जर ने 40 केजी भार वर्ग में सिल्वर मेडल, रमा गुर्जर ने 45 केजी वर्ग भार में कास्य मेडल व सीमा गुर्जर ने 48 केजी वर्ग भार में चौथी पॉजीशन प्राप्त की। इसी तरह बरखेड़ापंथ की छात्रा रंजीता कारपेंटर ने 75 केजी भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।