BIG NEWS : उत्कृष्ट कन्या छात्रावास की अधीक्षिका अनुपस्थित पाई गई, कलेक्टर ने किया निलंबित, पढ़े खबर
रतलाम। रतलाम के बाजना में उत्कृष्ट कन्या छात्रावास की अधीक्षक उषा कटारा को कार्य में लापरवाही बरतने और अनुपस्थित रहने की वजह से निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निलंबन के आदेश जारी किए । आदेश के अनुसार क्षेत्र संयोजक जनजाति कार्य विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण में अधीक्षिका बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई थी। आदेश में कलेक्टर ने कहा है कि शासन द्वारा छात्रावास में अधीक्षिका की नियुक्ति इस अपेक्षा के साथ की जाती है कि वह अपने दायित्व का निर्वहन कर छात्रावास की छात्राओं के शैक्षणिक स्तर में वृद्धि करें तथा उनका नैतिक उत्थान हो। छात्रावास से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधीक्षिका उषा कटारा रतलाम निवास रहती है। छात्रावास में कभी - कभी ही आती हैं। उनकी अनुपस्थिति से छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और निर्धारित अनुशासन भी कायम नहीं रहता है। कार्य में लापरवाही बरतने और कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने की वजह से उषा कटारा को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश में कलेक्टर ने कहा है कि शासन द्वारा छात्रावास में अधीक्षिका की नियुक्ति इस अपेक्षा के साथ की जाती है कि वह अपने दायित्व का निर्वहन कर छात्रावास की छात्राओं के शैक्षणिक स्तर में वृद्धि करें तथा उनका नैतिक उत्थान हो।