KHABAR : रोटरी क्लब मनासा ने डाक्टर डे पर किया डॉक्टरों का सम्मान, ट्री गार्ड सहित 11 हाइब्रिड नीम के पौधे भी लगाए, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
नीमच। शुक्रवार को मनासा नगर के रोटरी क्लब ने ,हरा भरा भारत अभियान ,के तहत साईं मंदिर रोड पर ट्री गार्ड सहित 11 हाइब्रिड नीम के पौधे एवं करीब 20 अन्य पौधा रोपड़ किया बाद बसेर जी के बाड़े में आआयोजित कार्यक्रम में मनासा नगर के प्रतिभाशाली युवा जिन्होंने MBBS एवं M. S की डिग्री हासिल की उन सभी नये प्रतिभाशाली डाक्टरों का रोटरी क्लब के अध्यक्ष व सदस्यो के व्दारा सम्मान किया किया ।जिसमें डाक्टर स्मिता संघई, वैभव दुआ, अभिषेक डबकरा,पार्थ जोशी,का रोटरी क्लब ने पुष्प , प्रशस्ति पत्र, साल भेंट कर सम्मानित किया वहीं रोटरी क्लब ने नगर के प्रतिभाशाली युवा सी.ए.स्वर्णिम बसेर,सुश्री निमिषा बसेर ,राज तोषनीवाल, भरत झंवर , सुश्री निकिता गांधी, के सी, ए,(चार्टेड एकाउंटेंट बनने पर रोटरी क्लब ने पुष्प, प्रशस्ति पत्र व साल भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष निरंजन बसेर ,सचिव नरेश वधवा, रोटरी इंटरनेशनल के डॉक्टर मनोज संघई, डॉ .जोशी, अशोक झंवर , बलदेव छाबड़ा, मनोज गांधी , दिलीप बांगा, महेश छाबड़ा शिखर चन्द्र जैन , राजेंद्र चौखड़ा , रामप्रसाद पोरवाल ,बी,
एल , धनोतिया, नलिन गांधी व महेंद्र खाबिया के साथ ही रोटरी क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे.