NEWS : जैन बॉक्स क्रिकेट लीग 2024 की विजेता रही रॉयल चैलेंजर टीम, प्रतियोगिता में थर्ड अंपायर और रिव्यू सिस्टम का भी हुआ उपयोग, पढ़े रेखा खाबिया की खबर   

वौइस् ऑफ़ मप्र

चित्तौड़गढ़। श्री महावीर जैन नवयुवक मण्डल के प्रचार प्रसार मंत्री अर्पित बोहरा ने बताया कि श्री महावीर जैन नवयुवक मण्डल, चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में चार दिवसीय जैन बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन श्रीनाथ गार्डन, महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर आयोजित हुआ। इसमे कुल 16 टीमो ने भाग लिया था। जिसमे समाज के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए प्रत्येक टीम में दो बच्चे, दो महिलाएं और 45 वर्ष से अधिक आयु का 1 खिलाड़ी रिजर्व होने के कारण यह कार्यक्रम पारिवारिक और रचनात्मक भी रहा। 22 से 24 फरवरी तक प्रतिदिन 8 लीग मैच खेले गए और 25 को क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल खेले गए। इसमें फाइनल मैच मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश अरुण सहलोत की उपस्थिति में सेठिया कैपिटल वर्सेस रॉयल चैलेंजर के बीच खेला गया। जिसमे रॉयल चैलेंजर ने इस मैच को जीत कर जैन बॉक्स क्रिकेट लीग 2024 का खिताब अपने नाम किया। 
इस आयोजन में प्रतिदिन 500-600 दर्शको की उपस्थिति रही और यु ट्यूब के माध्यम से सेकड़ो दर्शक द्वारा लाइव देखा गया। चित्तौड़गढ़ के इतिहास में पहली बार थर्ड अंपायर ओर रिव्यु का सिस्टम भी इस टूर्नामेंट में देखा गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री महावीर जैन नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष एवंत मेहता और सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।

संबंधित खबरे