KHABAR : सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में श्रीं कृष्ण रुक्मणि विवाह प्रसंग में झूमें श्रोता, पंडाल श्रीकृष्ण के जयकारे से गुंजायमान हो उठा, पढे़ अर्पित बोड़ाना की खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

तराना। माँ अहिल्या की नगरी तराना में स्थानीय पंजाबी धर्मशाला में श्रीं कृष्ण भागवत मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक पं. श्रीं कमल जी व्यास द्वारा श्रीकृष्ण-रुक्मणी के विवाह की कथा का वर्णन किया। कथा सुनकर पंडाल में मौजूद श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा कृष्ण-रुक्मणी विवाह से जुड़ी मनोहारी झांकी प्रस्तुत की गई। जिसे देख पूरा पंडाल श्रीकृष्ण के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। भजन गीतों से सुरों में सभी श्रोता झूमने लगे। कथा व्यास ने कहा कि भगवान पर अटूट विश्वास होना चाहिए, यदि अटूट विश्वास है तो भगवान हर स्थिति में अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। 

संबंधित खबरे