BIG NEWS : ग्राम हांसपुर में जहरीले जानवर के काटने से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पशुओं को चारा डालते समय हुआ हादसा, सर्पदंश की जताई जा रही आशंका, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

मनासा। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हांसपुर में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 52 वर्षीय व्यक्ति की जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान भोनीराम पिता बालमुकुंद चौधरी निवासी हांसपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम लगभग 6 से 7 बजे के बीच भोनीराम अपने घर के पास बने बाड़े में पशुओं को सूखा चारा डाल रहे थे, तभी किसी जहरीले जीवकृसंभवतः सांपकृने उनके हाथ की उंगलियों पर काट लिया। घटना के तुरंत बाद परिजन उन्हें गांव के देवस्थान ले गए, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उन्हें मनासा के शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार, सर्पदंश की आशंका है और जिस जीव ने काटा वह अत्यंत जहरीला था, जिसके चलते एक घंटे के भीतर ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।

गांव में इस घटना को लेकर शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश जैसी घटनाओं से निपटने के लिए त्वरित उपचार की सुविधा और जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है।

संबंधित खबरे