KHABAR : करणी सेना परिवार ने एडीशनल एसपी साहब को दी भावभीनी विदाई, साफा पहनाकर, माला और मिठाई से किया सम्मान, नम आंखों से दी विदाई, पढ़े दिलीप सौराष्ट्रीय की खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

शाजापुर। देश के सबसे बड़े सामाजिक संगठनों में शामिल करणी सेना परिवार ने शाजापुर से स्थानांतरित होकर मंदसौर जा रहे एडीशनल एसपी साहब को भावभीनी विदाई दी। यह विदाई समारोह करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर एवं संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह झाला के मार्गदर्शन में तथा प्रदेश सचिव अजीत सिंह खड़ी डोडिया के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
जिला अध्यक्ष सोनू बना सांपखेड़ा अपनी टीम के साथ समारोह में पहुंचे और एडीशनल एसपी साहब का पारंपरिक रूप से साफा पहनाकर, पुष्पमाला अर्पित कर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया।
समारोह में करणी सेना के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एडीशनल एसपी साहब के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और नम आंखों से उन्हें विदाई दी।
यह आयोजन करणी सेना के सामाजिक सरोकार और अधिकारियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों को दर्शाता है।

संबंधित खबरे