NEWS : एमपी बिड़ला सीमेंट ने परफेक्ट होम प्रतियोगिता के 50 विजेताओं को किया सम्मानित, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुवादीप घोष मजूमदार ने कहा- ये विजेता केवल परफेक्ट ही नहीं, बल्कि परफेक्ट प्लस हैं, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

चित्तौड़गढ। एमपी बिड़ला सीमेंट द्वारा आयोजित परफेक्ट होम प्रतियोगिता का उद्देश्य जिम्मेदार निर्माण को प्रेरित कर उन लोगों को पुरस्कृत करना है जो न केवल घर बना रहे है, बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं। बुधवार को जयपुर में एमपी बिड़ला सीमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुवादीप घोष मजूमदार ने कहा कि इसका उद्देश्य उन घर मालिकों को सम्मानित करना है जो प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और एक हरित एवं स्वच्छ भारत के प्रति योगदान दे रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि 50 विजेता केवल परफेक्ट ही नहीं, बल्कि परफेक्ट प्लस हैं। असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट अभिजीत घोष ने राजस्थान के विभिन्न जिलों से 7 हजार से अधिक प्रविष्टियों में से 50 विजेताओं की निष्पक्ष और व्यवस्थित चयन प्रक्रिया का उल्लेख किया। उन्होंने चार जूरी सदस्यों इंजीनियर दीपेश माथुर, रणवीर सिंह शेखावत, आर्किटेक्ट सुनील जैन और विवेक चतुर्वेदी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट गौहर अली ने एमपी बिड़ला सीमेंट और ब्रांड परफेक्ट प्लस का संक्षिप्त परिचय दिया। पुरस्कार में एक चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन, एसी मशीनें, एलईडी टीवी और वॉशिंग मशीन शामिल थीं। बिड़ला कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

 

संबंधित खबरे