NEWS : अखिल भारतीय मारु औदिच्य ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न, सांवलिया जी मण्डफिया में धर्मशाला बनाने का निर्णय हुआ पारित, तत्काल हुई लाखों की घोषणाएं, पढ़े खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

चित्तौड़गढ़। लोग रुपया कमाने में अपनी जिन्दगी खपा देते हैं तथा जीवन भर की कमाई एवं सम्पत्ति अपने परिवार बच्चों के लिए इकट्ठा करते रहते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी कमाई मे से कुछ भाग राष्ट्र समाज के लिए अच्छे सामाजिक कामों में लगा देते हैं। यह बात समाज सेवी एवं वरिष्ठ समाज सेवीयों ने समाजजन से कही। सांवलिया जी मे बनने वाली धर्मशाला में समाज के हर परिवार व्यक्ति को आगे बढ़कर सहयोग करे चाहे वह सहयोग कुछ भी हो सकता है तभी इस बनने वाली धर्मशाला को अपनी धर्मशाला अपनी समाज की धर्मशाला मानकर उस पर गर्व महसूस होगा। यह बात अखिल भारतीय मारु औदिच्य ब्राह्मण समाज की बैठक को संबोधित करते हुए। 
श्री सांवलिया सेठ मंडफिया में मारु औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज की मध्यप्रदेश गुजरात राजस्थान के समाज सेवियों एवं समाज के भामाशाहों तथा वरिष्ठजन की सम्पन्न हुई बेठक में कही गयी। इस धर्मशाला से मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात में तथा संपूर्ण भारत वर्ष में निवासरत समाज जन को जोडा जाएगा। चाहे उसका अंशदान कुछ भी हो। बैठक में सर्वसम्मति से समाज की धर्मशाला बनाने का निर्णय लिया गया। तत्काल उसी समय समाज के महानुभावों ने दान की घोषणा कर धर्मशाला बनाने हेतु अपना तन मन धन समर्पण किया तथा घोषणाएं होने लगी, जिससे पूरे समाज में एक अच्छा संदेश गया। सर्व सम्मति से एक कोर कमेटी का गठन किया। जो ट्रस्ट पंजीयन भूमि क्रय बैंक खाता खोलने सहित सभी कार्यवाही को अंजाम देंगे। जिसमें अखिल भारतीय स्तर पर गुजरात मध्यप्रदेश राजस्थान से समाज सेवियों को शामिल किया गया। सर्व सम्मति से ट्रस्ट गठन की कार्यवाही कर पंजीयन करा राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोलने एवं सभी लेन-देन बैंक के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया। 
ज्ञातव्य है कि इस धर्मशाला हेतु शीघ्र ट्रस्ट डीड के पंजीयन हेतु ट्रस्ट का नाम उद्देश्य कार्यक्षेत्र नियम उपनियम संरक्षक मण्डल पदाधिकारी एवम सदस्यों के नामों को आज अन्तिम रूप दिया गया। इस बैठक में रामचंद्र जोशी गुजरात सीए गुणवन्त लाल शर्मा   निम्बा हेडा गणेश शर्मा किशोर शर्मा उज्जैन उमेश चन्द्र शर्मा श्याम शर्मा सुरेश शर्मा राजेन्द्र शर्मा नीमच राधेश्याम जोशी कटेरा रामप्रसाद शर्मा गोवर्धन शर्मा अरुण शर्मा धामनिया रोड कृष्ण गोपाल शर्मा धमोत्तर गोपीलाल शान्ति लाल शर्मा डुगला उदयलाल शर्मा केदारिया सोहनलाल शर्मा उदयपुर महावीर शर्मा बोहेडा दिलीप शर्मा धमोत्तर आदि के मार्गदर्शन में यह बैठक सम्पन्न हुई। सभी समाज जन में सांवलिया सेठ के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर तन मन धन से सहयोग करने की बात कही। पुर्व में भी भादवा माता तहसील नीमच जिला मन्दसौर में समाज की भव्य धर्मशाला का निर्माण कराया है। समाज द्वारा राजस्थान के  मेवाड मालवा एवम काठल महाराणा प्रताप की शक्ति मीरा बाई की भक्ति एवम पन्नाधाय के त्याग की एतिहासिक चित्तौड़गढ़ की भुमी में विकसित हो रहा जो वृन्दावन का स्वरुप लेने जा रहा है जो कि सांवलिया सेठ धाम के रूप में एक आध्यात्मिक एवम धार्मिक नगरी बनने जा रही है तथा पुरे भारतवर्ष से यहा दर्शन करने समाजजन आंतें रहते हैं इसलिए यहा समाज को ज़रुरत महसूस हो रही थी तथा विगत लम्बे समय से समाज जन की भावना थी जो आज विधिवत निर्माण हेतु प्रस्ताव पास कर समाज की एकता भाईचारा तथा समाज उत्थान हेतु यह कार्य नीव का पत्थर साबित होगा।  
बैठक की शुरुआत सांवलिया सेठ की पुजा अर्चना से शुरू हुआ तथा समापन सीए गुणवन्त लाल शर्मा द्वारा प्रस्तुत भजन सांवरिया है सेठ राधारानी तो सेठानी है सांवलिया है सेठ से हुआ।सभी आगंतुक समाज जन का हृदय से स्वागत अभिनन्दन किया गया तथा सांवलिया सेठ के जयकारे एवम भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालु जन सहित समाज जन ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।  बैठक का संचालन उमेश शर्मा जिला ध्यक्ष नीमच जिला समिति तथा आभार एवम धन्यवाद समाज सेवी रामचंद्र जोशी ने ज्ञापित किया गया। तथा स्वागत गीत के साथ सभी का अभिनन्दन सीए गुणवन्त लाल शर्मा ने किया।बेठक का समापन महावीर शर्मा बोहेडा एवम प्रसिद्ध यु टयुब कलाकार गडवी की गजल से हुआ।

संबंधित खबरे