SHOK SAMACHAR : नहीं रहे ओंकारलाल पाटीदार, परिवार में शोक की लहर, कल सुबह निज निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा, पढ़े खबर
नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि सुखलाल के छोटे भाई एवं दिनेश, गणपत, बनवारी के काका जी एवं गोपाल, बालकिशन, डॉक्टर मुरारी के पूज्य पिताजी एवं प्रियष (शुभम) दीपेश के दादाजी ओंकार लाल सुपुत्र शंकर लाल पाटीदार (गामी) बमोरा वालों का स्वर्गवास आज दिनांक 29/07/2025 को हो गया है, जिनका अंतिम यात्रा दिनांक 30/7/2025 बुधवार को सुबह 11 बजे निज निवास मूलचंद मार्ग बंगला नंबर 55 चौरसिया प्रेस के पास नीमच से निकलेगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
दिनेश कुमार शंकर लाल पाटीदार
फर्म- शंकर दाल मिल नीमच