BIG NEWS : मंदसौर की नई आबादी थाना पुलिस और दो तस्कर, जब खाकी ने की घेराबंदी तो बिना नंबर की बाइक से पहुंचे यहां, फिर जैसे ही अधिकारियों ने पूछताछ के बाद ली तलाशी तो उड़ गए होश, जानिये ऐसा क्या छुपाकर ले जा रहे थे, पढ़े रवि पोरवाल की खबर

वौइस् ऑफ़ मप्र

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंदसौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना नईआबादी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर अल्प्राजोलम की 7500 नशे की गोलियां और 7 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल और नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह भास्कर के निर्देशन में, थाना प्रभारी वरुण तिवारी के नेतृत्व में की गई।

गिरफ्तारी की कार्यवाही-
दिनांक 31 जुलाई 2025 को थाना नईआबादी के उपनिरीक्षक महेन्द्रसिंह यादव ने नालछा माता फंटा हाईवे रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोका। पूछताछ एवं तलाशी में उनके कब्जे से अल्प्राजोलम की 500 पत्तियां (प्रत्येक में 15 गोलियां) कुल 7500 गोलियां, तथा 7 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-
- लोकेश पिता गोपाल बंजारा, उम्र 21 वर्ष, निवासी सावनकुंड, मनासा, जिला नीमच।
- विक्रम पिता ईंदरसिंह बंजारा, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम केडी, थाना मनासा, जिला नीमच।

जब्त सामग्री-
- 7500 अल्प्राजोलम टेबलेट (कीमत 5,00,000 लगभग)
- 7 किलो डोडाचूरा (कीमत 14,000 लगभग)
- बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल (कीमत 1,00,000 लगभग)

आरोपियों के खिलाफ थाना नईआबादी में अपराध क्रमांक 168/25 धारा 8/15, 22, 29 NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

पुलिस टीम का योगदान-
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी वरुण तिवारी, उनि महेन्द्रसिंह यादव, प्रआर गगन राठौर, प्रआर उमंग शर्मा, आर विनीत घारू और आर संदीप यादव की अहम भूमिका रही।

संबंधित खबरे