KHABAR : जिला प्रशासन ने की विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास की पहल, सांसद एवं कलेक्‍टर ने किया जिला स्‍तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ, 170 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग, पढ़े खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

नीमच। जिला प्रशासन नीमच द्वारा कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले के छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास की अभिनव पहल की गई है। इसके तहत जिले के विभिन्‍न विद्यालयों में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला शतरंज संघ एवं जिला प्रशासन के संयुक्‍त तत्‍वाधान में जिला मुख्‍यालय नीमच के कार्मल कान्‍वेट स्‍कूल में जिला स्‍तरीय शतरंज प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित की गई। सांसद सुधीर गुप्‍ता, न.पा.अध्‍यक्ष स्‍वाति चौपड़ा, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव के आतिथ्‍य में आयोजित इस जिला स्‍तरीय प्रतियोगिता में 170 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और शतरंज की बिसात पर चाले चली। इसमें 78 जूनियर एवं 92 सब जूनियर वर्ग के विद्यार्थी शामिल है। सांसद सुधीर गुप्‍ता, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने दो नन्‍ही छात्राओं के साथ शतरंज की बिसात पर चाले चलकर इस जिला स्‍तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सांसद गुप्‍ता व कलेक्‍टर ने शतरंज खेल रहे विद्यार्थियों की टेबल पर जाकर उनका उत्‍साहवर्धन किया।

इस प्रतियोगिता में नीमच जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्रा, सब जूनियर वर्ग एवं कक्षा 9 से 12 तक के छात्र, छात्राओं ने यूनियर वर्ग में भाग लिया। जिला प्रशासन द्वारा सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग में प्रथम को 5 हजार रूपये एवं ट्राफी, द्वितीय को 3 हजार रूपये एवं ट्राफी एवं तृतीय को 2 हजार रूपये एवं चतुर्थ को 1500 रूपये तथा बालिका प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार 1500/- (दोनो वर्ग में) दो-दो पुरस्‍कार प्रदान किए जाएंगे।

सांसद सुधीर गुप्‍ता ने अपने उदबोधन में कहा , कि शिक्षा पढ़ाई के साथ ही बौद्धिक विकास के लिए खेलों का काफी महत्‍व है। यह शतरंज का खेल काफी कुछ सिखाता है।उन्‍होने छात्र-छात्राओं का आव्‍हान किया, कि वे अच्‍छा खेले, खूब पढ़े। सांसद ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।

कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने अपने उदबोधन में कहा कि खेल के माध्‍यम से छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला शतरंज संघ के सहयोग से सभी शासकीय विद्यालयों में शतरंज प्रतियोगिताएं विभिन्‍न वर्गाे में आयोजित की गई। आज 170 से अधिक विद्यार्थी जिला स्‍तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। उन्‍होने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी को बधाई देते हुए कहा, कि वे शतरंज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर, राज्‍य एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपना नाम रौशन करेंगे।

प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्‍जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्‍चात अतिथियों का स्‍वागत किया गया। इस मौके पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवल सिह सिसोदिया, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एम.मांगरिया, डीपीसी दिलीप व्‍यास, सांसद प्रतिनिधि आदित्‍य मालूएवं खेल शिक्षक, जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी, संतोष कोटवानी, नरेन्‍द्र सोनी, नितिन साहू, भावेश सिहल, अरूण विश्‍वास, जगदीश बागडिया एवं मनीष कुमावत सहित बडी संख्‍या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण उपस्थित थे।

संबंधित खबरे