KHABAR : शासकीय स्कूल आंतरी के संकुल प्राचार्य युवराज चंदेल की अभिनव पहल, मातृहीन-पितृहीन विद्यार्थियों को गोद लेकर दी शिक्षा और संवेदना की सौगात, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

मनासा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आंतरी के संकुल प्राचार्य युवराज चंदेल ने एक सराहनीय सामाजिक पहल करते हुए मातृहीन और पितृहीन विद्यार्थियों को नवाचार के रूप में गोद लिया है। इस पहल का उद्देश्य इन विद्यार्थियों को अभिभावक की कमी महसूस न होने देना और उनकी शैक्षणिक यात्रा को बाधारहित बनाए रखना है।
प्राचार्य चंदेल द्वारा इन विद्यार्थियों को आवश्यक शैक्षणिक सामग्री जैसे कंपास, रजिस्टर, पेन, फाइल, फोल्डर और सामान्य ज्ञान की पुस्तकें भेंट की गईं, ताकि वे शिक्षा में निरंतर आगे बढ़ सकें।
संस्था के पूर्व प्राचार्य एमएस चंद्रावत ने इसे एक अभिनव और अनुकरणीय प्रयास बताया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने भी प्राचार्य की इस संवेदनशील पहल की सराहना की।

संबंधित खबरे