BIG NEWS : नीमच जिले का ग्राम पालड़ा और शाम का वक्त, जब अचानक हुई ये बड़ी अनहोनी तो मच गई अफरा-तफरी, घटना की भनक लगते ही मौके पर लगी भारी भीड़, आनन-फानन में परिजनों ने लगा दी दौड़, जानिये क्या है पूरा मामला, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

मनासा। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पालड़ा में मंगलवार देर शाम एक तीन वर्षीय बालक खेलते समय घर के पास बने पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। घटना में बालक की हालत गंभीर हो गई, जिसे तत्काल मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पालड़ा निवासी कनिष्क पिता अरविंद बंजारा (उम्र 3 वर्ष) अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी वह अनजाने में पास ही स्थित एक गहरे गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में पानी और कीचड़ भरा होने के कारण बालक के मुंह और पेट में पानी भर गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

परिजन उसे तत्काल मनासा अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार बालक की सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, ऐसे में समय पर रेफर करना आवश्यक था।

संबंधित खबरे