KHABAR : नीमच में आम आदमी पार्टी की प्रादेशिक बैठक संपन्न, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को मिला प्रदेश प्रभारी इंद्रविक्रम सिंह और भंवरलाल वर्मा का मार्गदर्शन, महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की चर्चा, पढ़े रतन पंडित की खबर

वौइस् ऑफ़ मप्र

नीमच। आम आदमी पार्टी की प्रादेशिक बैठक मंगलवार को लोकसभा स्तरीय कार्यालय, मारुति मास्टर, महू रोड नीमच पर दोपहर 1 बजे संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी इंद्रविक्रम सिंह और भंवरलाल वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में हाल ही में झालावाड़ (राजस्थान) में हुए स्कूली भवन हादसे पर चिंता जताई गई। पार्टी ने जर्जर स्कूल भवनों और शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाने की बात कही।

प्रदेश प्रभारी इंद्रविक्रम सिंह ने कहा, “कोटा जैसी दुर्घटनाएं हमारी विधानसभाओं में भी न हो, इसके लिए हमें अभी से सजग होना होगा।" उन्होंने बताया कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा निर्देशित अभियान के अंतर्गत 1 अगस्त से प्रदेश के हर गांव में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता स्कूलों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता स्कूलों की फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और पत्रकार साथियों को भेजें, ताकि स्कूलों की वास्तविक स्थिति उजागर हो सके और भविष्य में किसी भी अनहोनी को टाला जा सके।

बैठक में जिला अध्यक्ष विनोद पंवार, जिला सचिव चंद्रेश सेन, जिला प्रभारी राजीवेंद्र कोर, महिला विंग की जिला अध्यक्ष रिजवाना खान सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संबंधित खबरे