BIG NEWS : मालवा के मंदसौर और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके, पिपलियामंडी व मल्हारगढ़ में भी महसूस हुआ कंपन, लोग घबराकर घरों से बाहर निकले, पढ़े रवि पोरवाल की खबर
मंदसौर। गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे मंदसौर सहित पिपलियामंडी, रेवास देवड़ा, अमरपुरा और मल्हारगढ़ में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। झटके कुछ सेकंड तक रहे, लेकिन इससे घबराकर लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर खुले स्थानों पर आ गए।
भूकंप का असर पड़ोसी राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में भी देखा गया, जहां एक दुकानदार द्वारा झटका महसूस करने का वीडियो भी सामने आया है।
कोई जन या माल की हानि नहीं-
फिलहाल कहीं से किसी तरह की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट किया है।
अभी नहीं मिला केंद्र और तीव्रता का विवरण-
भूकंप की तीव्रता और केंद्र को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है।