KHABAR : पवित्र पावन मास श्रावण मास में 1 माह से चल रहे अभिषेक पूजन का समापन, पढे़ अर्पित बोड़ाना की खबर
उज्जैन। तराना नगर के नाना महाराज गुरु मंदिर स्थित मार्तनंडेश्वर महादेव का श्रावण मास के पवित्र माह में विगत 1 माह से पंडित पंकज दुबे के सानिध्य में अभिषेक मंडली द्वारा अभिषेक पूजन किया जा रहा था जिसका आज समापन हुआ वही पंडित पंकज दुबे द्वारा जानकारी देते बताया गया की पूर्णिमा हिंदू पंचांग के सबसे शुभ दिनों में से एक है. एक साल में 12 पूर्णिमा आती हैं. जिसमें से एक है श्रावण पूर्णिमा, जो श्रावण मास में आती है पूर्णिमा भगवान विष्णु और चंद्र देव को समर्पित है, लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह श्रावण पूर्णिमा है, इसलिए यह भगवान शिव को भी समर्पित होगी क्योंकि इसी दिन से सावन माह समाप्त होने जा रहा है. श्रावण पूर्णिमा इस बार पूर्णिमा शनिवार के दिन है इसलिए इसे शनि पूर्णिमा के नाम से भी जाना जा रहा है वही विगत 1 माह से चल रहे अभिषेक पूजन का आज समापन दिवस है आज सभी शिव भक्तो द्वारा बाबा का पूजन अर्चन किया गया।