BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ की खाकी ने किया युवती से रेप व हत्या के मामले का 24 घंटे में खुलासा,  एक आरोपी चढ़ा हत्थे, एक बालक डिटेन, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

चित्तौड़गढ़। शहर के तुलसी एनक्लेव के पास एक बरसाती पानी के नाले के मिली एक युवती की लाश का 24 घन्टे में खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में आरोपी का सहयोग करने वाले एक नाबालिग को डिटेन किया है।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को एक स्कूली छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाने पर दर्ज करवाई। उसी दिन उसकी पुत्री की लाश तुलसी एनक्लेव के पास एक बरसाती पानी के नाले के मिलने की सूचना मिली। जिसके शरीर पर जगह बजगह चोटो के निशान पाये गये है, उसकी पुत्री के साथ मारपीट एवं दुष्कर्म करने की वजह से मौत होना जाहिर हुआ, जिस पर सदर चित्तौड़गढ़ थाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

उक्त घटना शहर चित्तौड़गढ़ में अति गंभीर श्रेणी का जघन्य अपराध होने से आरोपियों को शीघ्र गिरफतार करने के निर्देश दिए गए। इस पर घटनास्थल की एफएसएल टीन, डॉग स्कवॉड व एमओबी टीम द्वारा साक्ष्य संकलित किये जाकर एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व वृत्ताधिकारी विनय चौधरी व गठित टीम सदर थाने के एएसआई हिम्मत सिंह, हीरालाल व भजन लाल व वृत्त कार्यालय के एएसआई प्रवीण सिंह, हैड कानि. गोतमगिरी व कानि. कमलेन्द्र सिंह द्वारा मुखबिर तंत्र व तकनीकी आधार पर कार्यवाही करते हुये मुख्य आरोपी भूपेन्द्र पुष्करणा पुत्र कन्हैया लाल पुष्करणा निवासी मोहठा थाना सदर निम्बाहेडा जिला चितौडगढ़ को गिरफ्तार किया गया है व घटना में संलिप्त एक किशोर को उसके संरक्षक की उपस्थिति में डिटेन किया जाकर घटना के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।

संबंधित खबरे