BIG NEWS : रक्षाबंधन पर्व और भीषण सड़क हादसा, जब बहन भाई के राखी बांधने निकली तो रास्ते में हो गई ये बड़ी अनहोनी, फिर दौडे़ सरकारी वाहन, परिवार में पसरा मातम, पढे़ खबर
खरगोन। जिले के कसरावद के ग्राम भिलगांव में शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर भीषण सड़क हादसे में पिता रवि बड़ौदे 30 वर्ष और पुत्री भूमिका बड़ौदे4 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माता मीनू बडौदे 21 वर्ष और एक बालक कान्हा मोहते 12 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। यह परिवार इंदौर से खरगोन राखी बांधने जा रहा था हादसे की सूचना मिलते ही जिला जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बंटी तवर अपनी कार से सभी घायलों को कसरावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने पिता और पुत्री को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर हालत में मां और बालक को प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही आपको बता दे पूर्व में भी कसरावद प्रशासन को पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों ने हादसे वाली जगह को अवगत कराया था लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है अगर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो हमेशा ऐसे ही हादसे होते रहेंगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कसरावद बायपास रोड पर निर्माण कार्य जारी है, लेकिन ठेकेदार और रोड निर्माण एजेंसियों ने न तो कोई सांकेतिक चिन्ह लगाए हैं और न ही रेडियम पट्टियां लगाई हैं, जिसके चलते आए दिन यहां हादसे हो रहे है।