KHABAR : नीमच के जिला चिकित्सालय में बेटियों को जन्म देने वाली 15 माताओं का सम्मान, आराध्या वेलफेयर सोयायटी ने जैन सोशल ग्रुप संगिनी ग्रेटर के सहयोग से किया आयोजन, पढ़े खबर
नीमच। राजमाता विजयराजे सिंधिया जिला चिकित्सालय में आराध्या वेलफेयर सोसायटी द्वारा निरंतर चलाए जा रहे “बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान” कार्यक्रम के तहत मंगलवार को 15 माताओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप संगिनी ग्रेटर ने सहयोग प्रदान किया। सम्मान समारोह में माताओं को मोतियों की माला पहनाकर बच्चों के कपड़े, खिलौने, गुड़, सोठ, मखाने, दलिया आदि भेंट किए गए। इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप संगिनी ग्रेटर की कन्वीनर कीर्ति मोड़ी ने समाजसेवा में निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया। अध्यक्ष चंदा मेहता और सचिव रीतु चौरड़िया ने संस्था के सतत सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।
आराध्या वेलफेयर सोसायटी की संयोजिका एड. माया (मीनू) लालवानी ने सहयोग के लिए संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी सबके सहयोग से माताओं का सम्मान जारी रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने घर-घर तिरंगा अभियान में सहभागिता का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कन्वीनर कीर्ति मोड़ी, अध्यक्ष चंदा मेहता, सचिव रीतू चौरड़िया, कोषाध्यक्ष रेखा गांधी, मंजू चौरड़िया, विनिता बंब, सुनिता मेहता, शीतल राणावत, सुलभा दुग्गल, रेणु चौधरी सहित अनेक मातृशक्ति उपस्थित थीं।