PHOTO NEWS: 'बेगम जान' में इस इनका भी है अहम रोल, 38 साल बड़े एक्टर के साथ हुईं इंटीमेट
डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म 'बेगम जान' शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म में विद्या बालन के साथ कई एक्ट्रेसेस ने काम किया है। इनमें 29 साल की मिष्टी भी शामिल हैं। फिल्म में मिष्टी ने टीनएज गर्ल शबनम का रोल किया है जो परिवार को खोने के बाद बेगम जान के कोठे पर शरण लेती है। इस दौरान एक वक्त ऐसा भी आता है जब शबनम को उम्रदराज राजा (नसीरुद्दीन शाह) के साथ इंटीमेट होना पड़ता है। गौरतलब है कि नसरुद्दीन रियल लाइफ में उनसे 38 साल बड़े हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद वायरल हुई थी फोटो...
- 'बेगम जान' की कहानी 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन की है। इस दौरान दोनों देशों को अलग करने के लिए रेड क्लिफ लाइन खींची गई।
- रेड क्लिफ लाइन बेगम जान (विद्या बालन) के कोठे के बीच से होकर गुजरती है। लेकिन वह अपना कोठा छोड़ने को तैयार नहीं होती।
- जब इसे लेकर बेगम जान वहां के राजा (नसीरुद्दीन शाह) से बात करती हैं तो वे मदद के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन बदले में शबनम के साथ रात गुजारने की शर्त रख देते हैं।
- चूंकि बेगम जान के पास कोई रास्ता नहीं होता, इसलिए वे न चाहते हुए भी शबनम को तैयार करके राजा के कमरे में भेज देती हैं।
कौन हैं मिष्टी
- मिष्टी पहली बार तब लाइमलाइट में आई थीं जब वे डायरेक्टर सुभाष घई के साथ फिल्म 'कांची' की शूटिंग कर रही थीं।
- हालांकि 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म को न तो क्रिटिक्स का और न ही ऑडियंस की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला।
- बता दें कि इस एक्ट्रेस का असली नाम इंद्राणी चक्रवर्ती है। मिष्टी नाम उन्हें सुभाष घई ने 'कांची' में साइन करने के बाद दिया था।
- मिष्टी 'कांची' और 'बेगम जान' के अलावा सेक्स कॉमेडी 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में भी अहम रोल कर चुकी हैं।