BIG NEWS : निकाय चुनाव के पहले राज्य शासन ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला पर भी गिरी गाज, अब ये अधिकारी संभालेंगे नीमच की कमान, कई पुलिस अधिकारियों को किया इधर से उधर, पढ़े मुश्ताक अली शाह की खबर
नीमच। राज्य शासन ने नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के पूर्व शनिवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की। राजधानी स्तर से की गई इस सर्जरी में कई पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी तबादला सूची में नीमच सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला को खरगोन भेजा गया है। वहीं इनके स्थान पर गरोठ में पदस्थ एसडीओपी फूल सिंह परस्ते को नीमच स्थानांतरित किया है।