WOW: सुपर सिंगर ऑफ द ईयर 2017 कार्यक्रम देररात खुब जमा, युवाओं ने दिखायी संगीत में अपनी प्रतिभा, पढें खबर
मालवा अंचल में गीत संगीत की प्रतिभाओं को चयनित कर राश्ट्रीय स्तर पर अवसर दिलाने के उद्देष्य से ग्रीन चिलिज इवेन्टस द्वारा 30 दिसम्बर षनिवार को स्थानीय ज्ञान मंदिर विधि महाविद्यालय में षाम 6 बजे सुपर सिंगर आॅफ द ईयर 2017 की सांस्कृतिक गीत संगीत प्रतियोगिता का महाकुम्भ जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की गयी। जिसमें आदित्य तिवारी, टिवकल मोदी, राधा कुंवर, गगन षर्मा, मीना कारपेन्टर, जुल्फिकार, षालिनी पोरवाल, महेष कुमार, किरण कुंवर, जितेन्द्र चैधरी, हेंमत षर्मा, अनन्या त्रिवेदी, जय मोर्या, वैश्णवी, यषवन्त मालवीय, अनिल नायक, आशी अरोरा, पूर्विका षर्मा, देवसंगत, प्रहलाद आदि युवा प्रतिभाओं ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत की स्वरलहरियां बिखेर कर अपनी संगीत कंला का प्रदर्षन किया। इवेन्टस निदेषक दिव्याराज ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता को नकद राषि एंव प्रमाण पत्र प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान सम्मान भी किया गया
कार्यक्रम में सोलो एंव डुएट राउण्ड भी हुआ जिसमें सभी गीत संगीत के प्रतिभावान युवाओं ने भाग लिया चयनित प्रतिभावान युवाओं को टीवी धारावाहिक, सारे गामा पा, राईजिंग स्टार में भी अवसर दिलाने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा कार्यक्रम का संचालन पंकज श्रीवास्तव ने किया तथा आभार दिव्याराज ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया ।
संगीत की स्वरलहरियों पर झुमे श्रोता-
आदित्य तिवारी ने समा हे सुहाना, हेंमत षर्मा ने जिंदगी के सफर गुजर जाते है, देवसंगत ने एक हसीना थी एक दिवाना था, प्रहलाद ने नफरत की दुनिया को छोड़ खुष रहना मेरे यार, दिव्याराज ने है प्यार तेरी पहली नजर को सलाम, तुने ओं रंगीले कैसा जादू किया सहित विभिन्न गानें प्रस्तुत कर दर्षकों का दिली जीत लिया ।
पहली बार दर्षक बने जज -
गीत संगीत की प्रतिभा निखारने के लिए आयोजित प्रतियोगिता मे ंनीमच षहर में पहली बार उपस्थित सभी दर्षक भी प्रतियोगिता के प्रतिभागी के बारे में रिपोर्ट कार्ड पर उसकी गीत संगीत प्रतिभा का आंकलन करने के लिए दर्षक भी निर्णायक जज की भूमिका में सहयोगी बनें ।
ये रहे विजेता-
कार्यक्रम के विजेता ग्रीन चिली इवेंट द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अनिल नायक एवं यषवन्त मालवीय प्रथम, अनन्या त्रिवेदी एवं वैश्णवी द्वितीय, जुल्फिकार, जय मौर्य, हेंमत षर्मा तृतीय विजेता रहे जिन्हें नकद पुरूस्कार प्रदानकर सम्मानित किया गया ।
ये थे अतिथि -
कार्यक्रम के अतिथि विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष हेंमत हरित, भाजपा नेता संतोश चैपड़ा, अनिल चैरसिया, रमेष जायसवाल, आषा साम्भर, किरण षर्मा आदि मंचासीन थे साथ ही निर्णायक रजिया मैडम, अंतिमा भाटिया, जफर भाई थे