NEWS: राजस्थान पुलिस की कार्रवाही, एक वाहर में 500 क्वाटर, 150 ग्राम डोडाचूरा, पुलिस ने किया जब्त, आरोपी भी गिरफ्तार, पढें खबर
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता के निर्देशन में वृताधिकारी छोटी सादड़ी विजयपाल सिंह के मार्ग दर्शन में अवैध मादक पदार्था की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा है
अभियान के तहत आज दिनांक 18 मार्च को थाना प्रभारी दीपक कुमार बंजारा मय जाप्ता कानि महेन्द्र राम, कानि कमल कुमार, कास्टैबल प्रेम कुमार, कास्टैबल नेमीचन्द, कानि गणेश, कानि रमेश, कानि ओमवीर सिंह व मय वहान सरकारी चालक विनोद कुमार 252 सहित हाईवे रोड पर स्थित महुडी खेडा फंटे पर नाकाबंदी की गई
इस दौरान नाकाबंदी धमोत्तर की तरफ से आई पिकअप नं एमपी 14 जीबी 1303 को रोका गया, वाहन को चालक असलम खां पिता पीरु खां पठान उम्र 30 साल निवासी कयामपुर थाना नाहरगढ जिला मंन्दसौर चला रहा था, वाहन की जांच करने के दौरान वाहन में से 500 क्वाटर मकान नंबर 204 मंन्दसौर एमपी के कब्जे में पिकअप मे भरे खाली कैरीटो के नीचे छीपा कर रखे 06 प्लास्टिक के काले कटो में से 150 ग्राम अफीम का डोडा चूरा बरामद कर जप्त किया गया, साथ ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया
पुलिस द्वारा आरोपी चालक के खिलाफ धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाकर पंजीबद्ध किया गया अभियुक्त असलम से बारमदा डोडाचूरा बाबत विस्तृत पूछताछ की जा रही है
साथ ही थाना धमोतर पर गत पांच दिनों के अंदर 03 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर 160 ग्राम ब्राउनशुगर 04 किलो अफीम तथा 150 किलोग्राम डोडा चूरा जप्त कर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किये गये।