NEWS: ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 20 से, पढें खबर
नीमच, ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 20 जून से इंदिरा नगर में स्थित गैस गोदाम ग्राउंड पर किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए इंदिरा नगर के आयोजनकर्ता दीपेंद्र मेहेडे, अजय सोलंकी व रवि गुर्जर ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उक्त आयोजन ग्रामीण स्तरीय आयोजन है जिसमें नीमच जिले की ग्रामीण स्तर की टीमें लेगी । प्रत्येक मैच 10 ओवर का खेला जाएगा । सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच 12 =12 ओवरों का का होगा। सभी मैच इंदिरा नगर नीमच में स्थित गैस गोदाम क्षेत्र के प्रसिद्ध क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर आकर्षक पर पीच तैयार की गई है।
विगत 15 दिनों से पीच बनाने की तैयारी चल रही है वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में पीच तैयार की गई है। जो भी ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट टीम क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती है वह दीपेंद्र मैंहड़े, अजय सोलंकी व रवि गुर्जर से संपर्क कर अपनी एंट्री करवा सकती है। या जिनको भी अपनी एंट्री करवाना है वह इंदिरा नगर गैस गोदाम क्षेत्र में स्थित खेल ग्राउंड पर आकर सुबह 7 से 9 बजे के बीच क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी एंट्री करवा सकते हैं। एंट्री करवाने की अंतिम तारीख 18 जून है।