BIG NEWS: ग्राम पंचायत के भृत्यो के साथ कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ से मिले, शासन के नियानुसार वेतन देनें के संबंध में सौंपा ज्ञापन, पढें खबर
नीमच, जिला नीमच के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों मेें कार्य करने वाले भृत्यों को शासन के अनुसार नियमानुसार वेतन मिले इस संबंध में मंगलवार को जिले के कांग्रेस के कद्दावर नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत में कार्यरत भृत्य जिला कलेक्टर से मिले व आवेदन सौंपा। इस संबंध में अपनी समस्याओं को रखते हुए शासन से नियमानुसार वेतन की देने मांग की।
आवेदन में बताया कि ग्राम पंचायतों में कार्यरत भृत्य अपने कार्य के अलावा पंप चालक के साथ ही अन्य कार्य भी करते है लेकिन उन्हें वेतन के नाम पर कम वेतन मिल रहा है जब कि शासन के नियमानुसार 5800 के लगभग वेतन मिलना चाहिये। इस संबंध में आमली भाट ग्राम पंचायत के भृत्य एवं पंप चालक राजेन्द्र दास पिता मुरलीदास बैरागी ने दिये आवेदन में बताया कि वो आमली भाट ग्राम पंचायत में विगत 13 वर्षो से भृत्य एवं पंप चालक के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में उसे भृत्य एवं पंप चालक दोनो कार्य के लिये मिलने वाला मानदेय 4000 रूप्ये (चार हजार रू.) जो कि बहुत कम है। उसने मांग की कि उसे शासन की योजनाओं के तहत कलेक्टर रेट से मानदेय का भुगतान किया जाये।
इस संबंध में कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने चर्चा में बताया कि ग्राम पंचायत में भृत्य सहित अन्य कार्य करने वाले लोगो को उनको शासन के नियमानुसार वेतन मिले इस संबंध में कलेक्टर से बात की है शीघ्र ही कलेक्टर ने इस संबंध में उचित कार्यवाही करने की बात कही।