KHABAR : रामपुरा में मतदाता जागरूकता के लिए ईव्हीएम का प्रदर्शन, मतदाताओं को बताया मतदान का तरीका, उपस्थितों को शपथ भी दिलाई, पढ़े खबर
नीमच। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर परिषद रामपुरा में वार्ड क्रं.-9 से 15 तक के रहवासी नागरिकों एवं व्यवसायिक क्षेत्र लाल बाग, न्यू बस स्टैंड पर आम नागरिकों को एकत्रित कर, नगरी निकाय आम निर्वाचन-2022 में मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईव्हीएम का प्रदर्शन किया गया। मतदाताओं को अपने मतदान महत्व बताया गया तथा म्टड मशीन द्वारा अपना मतदान कैसे करें,के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया तथा नवीन मतदाताओं को भी जानकारी दी गई। इस मौके पर सीएमओ नंदलाल प्रजापति, आंगनवाड़ी सुपरवाईजर, निकाय कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, नागरिकगण उपस्थित थे।