BIG NEWS : नीमच में विद्युत वितरण कंपनी कल करेगी 33 केवी लाइन पर शिफ्टिंग का कार्य, शहर के इन क्षेत्रों की प्रभावित होगी आपूर्ति, जानिये क्या रहे शेड्यूल, पढ़े खबर
नीमच। विद्युत वितरण कंपनी कल 4 फरवरी को 33 केवी लाईन पर शिफ्टिंग का कार्य करेगी। इस कार्य के चलते 33 केवी औद्योगिक क्षेत्र ग्रीड से निकलने वाली समस्त 11 केवी फीडर एवं एचटी उपभोक्तओं का विद्युत प्रदाय प्रभावित होगा। यह कार्य सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। इस अवधि में 33/11 केवी औद्योगिक ग्रीड से निकलने वाले भरभड़िया कृषि फीडर, जेल फीडर, औद्योगिक फीडर, वॉटर वर्क्स फीडर (बस स्टेण्ड ग्रीड से ऊर्जित फीडर) से जुड़े औद्योगिक क्षेत्र, स्कीम नं. 36 ए का कुछ एरिया, पुलिस लाईन, हिंगोरिया, बरखेड़ा हाड़ा, जमुनिया कलां, जयसिंहपुरा एवं एच.टी. उपभोक्ता सिलवेल, प्रोमटो टेकनोटेक, आदित्य आटा, गोमाबाई नेत्रालय, फिल्टर-को आदि का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। आवश्यकता के अनुसार समय को घटाया व बढ़ाया भी जा सकता है।